भोपाल। मंत्रालय के अंदर से खबरें आ रहीं थीं कि 5 नए मंत्रियों के लिए कक्ष तैयार किए जा रहे हैं परंतु आज सुबह राजभवन में जब मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो केवल 3 विधायकों को ही मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुबह 9:30 बजे विधायक बालकृष्ण पाटीदार, जालमसिंह पटेल और नारायणसिंह कुशवाह को शपथ दिलाई गई है। कहा जा रहा था कि बीमार चल रहे मंत्री हर्ष सिंह को बाहर कर दिया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ।
नारायण सिंह कुशवाह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि दो अन्य मंत्रियों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि कोलारस और मुंगावली उपचुनाव को देखते हुए जातिगत समीकरण साधने के लिए के लिए इन तीन को मंत्री बनाया गया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से यह शपथग्रहण समारोह रोकने की भी अपील की थी।
मुख्य सचिव से जवाब मांगा
इधर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद विवेक तनखा द्वारा की गई शिकायत के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव बीपी सिंह को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। जवाब आने के बाद चुनाव आयोग इस बारे में अपना फैसला सुनाएगा।