नई दिल्ली। आधार कार्ड बनवाना और संशोधन अब आसान नहीं रहा। दिल्ली में 15 से 20 हजारों लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर से उधर चक्कर लगा रहे हैं। इसका कारण आपको भी परेशान कर सकता है। सरकार के आदेश पर निजी सुविधा केंद्र पर आधार बनने बंद हो गए हैं। सिर्फ सरकारी सुविधा केंद्रों पर अब यह काम होगा। इससे दिक्कत यह हुई है कि अचानक भीड़ बढ़ गई है। मांग के मुताबिक काम नहीं हो रहा। सर्वर की परेशानी बताई जा रही है। तहसील और कलक्ट्रेट के सुविधा केंद्रों पर लंबी लाइन लग रही हैं। लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए घर से काफी दूर जाना पड़ रहा है।
आधार पंजीकरण के नाम पर फर्जीवाड़ा को देखते हुए सरकार ने प्राइवेट आधार केंद्रों को बंद कर दिया है। जन सुविधा केंद्रों पर आधार कार्ड बनने की सुविधा थी। यह संख्या प्राइवेट आधा केंद्रों से काफी कम है। यहां अक्सर सर्वर डाउन होने की समस्या रहती है। ऐसे में लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
आधार की आवश्यकता
स्कूल में प्रवेश से लेकर गैस सिलेंडर की सब्सिडी, राशन कार्ड में सब्सिडी के अलावा बैंक खाताधारकों को 31 मार्च तक आधार नंबर लिंक कराना अनिवार्य है। आधार नंबर लिंक नहीं होने की स्थिति में बैंक खाता बंद हो सकता है। वहीं, पैन कार्ड से भी आधार लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। कुछ लोगों ने आधार कार्ड के लिए प्रक्रिया तो पूरी कर ली है, लेकिन आधार कार्ड बनकर ही नहीं आया, उन्हें आधार कार्ड बनाने के लिए दोबारा सेंटर से संपर्क कर दोबारा आधार कार्ड के लिए प्रक्रिया पूरी करनी है।
बुजुर्गों को दिक्कत
पेंशन धारकों को बैंकों के माध्यम से ही पेंशन मिलता है। इन्हें भी बैंक खातों को आधार लिंक कराना अनिवार्य है। बुजुर्गों का फिंगर निशान नहीं क्लियर होने की वजह से आधार कार्ड नहीं बन पाया। वह परेशान हैं। संशोधन के लिए बुजुर्ग भी लाइन में हैं।
बोले लोग
बेटी का दाखिला स्कूल में कराना है, लेकिन स्कूल की ओर से आधार कार्ड मांगा जा रहा है। पिछले एक माह से आधार कार्ड बनवाने के लिए टीएचए के साथ ही गाजियाबाद के भी चक्कर लगा रही हूं।- आदिति बेनीवाल, शालीमार गार्डन
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना है। टीएचए के सारे आधार सेंटर बंद हैं। मार्च में सभी सरकारी कागजों में आधार लिंक कराना है।-जुगल किशोर, संरक्षक सांझा प्रयास
आधार कार्ड बनवाने के टीएचए के साथ ही एनसीआर के भी चक्कर लगा चुकी हूं, सभी सेंटर बंद हो चुके हैं। आधार नहीं होने के कारण पासपोर्ट नहीं बन पा रहा।-ज्योति दीक्षित, शालीमार गार्डन
मेरा आधार कार्ड नहीं बना है। पहले से पचा चला कि अब आधार कार्ड जन सुविधा केंद्र पर नहीं बनेगा। कलक्ट्रेट में भी आधार कार्ड बनाने के लिए कई दफा जा चुकी हूं, लेकिन अक्सर सर्वर डाउन रहता है।- सौम्य उपाध्याय, कवि नगर