
वित्त मंत्रालय की तरफ से अम्यूजमेंट पार्क पर लगने वाले जीएसटी रेट को घटाने का फैसला स्थानीय हलकों से आए आग्रह के बाद किया गया. उल्लेखनीय है कि सरकार को मनोरंजन पार्कों पर कर की दर घटाने का आग्रह किया गया था, क्योंकि ऐसे पार्कों से बच्चों और उनके परिवारों को समाज स्वस्थ महसूस करता है.
इस बारे में वित्त मंत्रालय ने बताया कि जी.एस.टी. परिषद ने थीम पार्क, वॉटर पार्क, मेरी गो राउंड, गो कार्टिंग और बैले के लिए भी कर की दर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी है. यही नहीं सर्कस, नृत्य और थियेटर प्रदर्शन के प्रवेश टिकटों पर छूट की सीमा को भी दोगुना कर 500 रुपए कर दिया गया है.