
विभागीय सूत्रों ने बताया कि पूरी जांच के दौरान गर्ग के घर से कोई ज्वेलरी और नकद जब्त नहीं किया गया। विभाग के अधिकारी गर्ग की सभी डीलरशिप और कोलार के नयापुरा स्थित रियल एस्टेट वेंचर में जांच में लगे रहे। देर शाम कई टीमें अपने कामकाज खत्म करके वीआईपी रोड स्थित गर्ग के नेक्सा शोरूम में जांच करने पहुंच गए।
यहां शाम तक विभाग की पांच टीमें मौजूद थीं। इनमें जबलपुर से आए जांच अधिकारी भी थे। गर्ग शहर के सबसे बड़े कार डीलर माने जाते हैं। जांच पड़ताल में गर्ग को बैंकों से लिए गए भारी कर्ज की भी जानकारी मिली है। विभाग यह भी पता लगा रहा है कि बैंक से कर्ज किस काम के लिए लिया गया था और इसे कहां लगाया।