आरक्षण के खिलाफ रैली, भोपाल से शिवराज के गांव तक जाएगी | BHOPAL NEWS

भोपाल। सपाक्स समाज संस्था की युवा इकाई एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की युवा इकाई के तत्वाधान में 25 फरवरी 2018, रविवार को सुबह 8:30 बजे एक वाहन रैली ज्योति सिनेमा, एम.पी. नगर भोपाल से प्रारंभ होगी जिसे सूचना आयुक्त वरिष्ठ IAS एवं सपाक्स संरक्षक आदरणीय श्री हीरालाल त्रिवेदी झंडी दे कर रैली का प्रारंभ करेंगे। उक्त रैली भोपाल से चलकर मंण्डीदीप, अब्दुल्लागंज होते हुए बुदनी तक पहुॅचकर समाप्त होगी। बता दें कि बुदनी सीएम शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र है। इसी के पास उनका पैतृक गांव जैत भी है। 

उक्त रैली शासन के 'पदोन्नती में आरक्षण' के असंवैधानिक नियमों के विरोध तथा शासन की ऐसी गलत नीतियों के विरोध में जन-जागरूकता हेतु निकाली जा रही है जिससे प्रदेश के पढे़ लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। शासन द्वारा निरंतर एक वर्ग विशेष मात्र को ध्यान में रखते हुए ऐसी नितियॉ बनाई जा रही हैं जिससे सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के साथ निरंतर भेदभव हो रहा है। 

लाखों पद खाली होने के बावजूद बैकलॉग के नाम से मात्र आरक्षित वर्ग (अनु.जाति, जनजाति) के पदों की पूर्ति की कार्यवाही शासन कर रहा है जबकि इस वर्ग का प्रतिनिधित्व पूर्व से ही पर्याप्त है। शासन की नितियॉ चाहे शिक्षा से संबंधित हो चाहे अन्य व्यवसाय अथवा उद्योग संबंधी हों सभी में समान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।संस्था इन्ही तथ्यों से जनसामान्य को अवगत कराने हेतु उक्त रैली का आयोजन कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });