भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के विरोध की लहर थमने का नाम नहीं ले रही। नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों का आंदोलन जारी है। बुरहानपुर में अतिथि शिक्षकों ने अपने हाथ में अग्नि रखकर उसे साक्षी मानते हुए शपथ ली कि भाजपा को वोट नहीं देंगे। इससे पहले अतिथि शिक्षक स्कूलों की तालाबंदी और मुंडन भी करा चुके हैं।
मध्य प्रदेश के वुरहानपुर में गुरूवार शाम शहर के शौकत गार्डन मैदान में अतिथि शिक्षकों ने अपने हाथों में कपूर जलाकर विधानसभा चुनाव के पहले अपनी एक सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर बीजेपी को वोट नहीं देने की सामूहिक रूप से शपथ ली। अतिथि शिक्षकों की सरकार से नियमित करने की मांग है।
इस मामले में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अजय उदासीन ने अतिथि शिक्षकों को सलाह दी कि वह बीजेपी को वोट ना दें। वहीं बीजेपी ने इस मामले पर कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार से अतिथि शिक्षकों की मांग पर विचार करने का आग्रह करेंगे।