भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विशाल राजौरिया ने खेल प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और जिला संयोजकों की घोषणा कर दी है। सह संयोजक श्री योगेश महंत ग्वालियर, श्री पंकज पाण्डेय कबड्डी (संयोजक) रीवा, श्री विकास अवस्थी खो-खो (संयोजक) इंदौर, श्री रंजीत सिंह साईक्लोथान (संयोजक) इंदौर,
प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों में श्री एश्वर्य नेमा भोपाल, श्री आमिर खान सागर, श्री बी.शक्ति राव भोपाल, श्री अभिषेक तिवारी भोपाल, श्री सुनील पाण्डेय शिवपुरी, श्री मानसिंह राजपूत शाजापुर, श्री अंकित तिवारी रीवा, श्री दीपक यादव खण्डवा, श्री संजय यादव भोपाल, श्री राकेश शर्मा रतलाम, श्री अतुल जामताब, श्री रवि वर्मा मुरैना तथा श्री मनीष परमार शाजापुर को मनोनीत किया है।
जिला संयोजकों में श्री अरूण दीक्षित भोपाल नगर, श्री सत्येन्द्र सिंह राईखेड़ा ग्वालियर, श्री पदमेश मिश्रा रीवा, श्री नीरज नामदेव भोपाल ग्रामीण, श्री शरद खण्डेलवाल छिंदवाड़ा, श्री विकास मालवीय मण्डला, श्री कपिल शर्मा विदिशा, श्री पवन पाण्डेय टीकमगढ़, श्री पुरूषोत्तम सिंह सिंगरौली, श्री अभिषेक त्रिपाठी अनुपपुर, श्री रघुनाथ पांजरे खण्डवा और श्री नरेन्द्र परमार शाजापुर को घोषित किया है।