
उन्होंने मीडिया को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें इस बात से बिल्कुल चिढ़ हो चुकी है कि जिस तरह से हर वक़्त हर दिन मीडिया उनके नाती यानि सैफ़-करीना के बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरें लेकर उसे अख़बार और इंटरनेट पर डालता है। यह सही नहीं है। आलम तो यह है कि अब लोग तैमूर की नैनी (दाई माँ) को भी पहचानने लगे हैं। चूंकि तैमूर की इतनी तस्वीरें छपती रहती हैं।
रणधीर ने इस बात पर गुस्सा जाहिर किया है कि हर वक़्त मीडिया करीना कपूर के घर के पास तैनात रहती है। ऋषि ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि उन्हें यह बात समझ नहीं आती है कि क्यों फोटोग्राफर्स अपने मन से सितारों के जिम लुक, एयरपोर्ट लुक, यहां तक कि किसी की मौत पर भी लुक निकालने से बाज नहीं आते हैं। ये बिल्कुल सही नहीं है। ऋषि का मानना है कि पहले के मैग्जीन में केवल फिल्मों के बारे में ख़बरें आती थीं लेकिन अब हर वक़्त स्टार से जुड़ी कोई बात सामने आती रहती है। यह मीडिया की अच्छी बात नहीं है।
हम तो कपूर ब्रदर्स से केवल इतना ही कहेंगे कि पहले अपने घर सुधार लें, अपनी बेटी करीना कपूर से कहें कि वो तैमूर अली खान के साथ एक फोटोग्राफर लगाकर ना रखें। उसके खाते पीते, नहाते धोते की फोटो सोशल मीडिया पर ना डालें। अब यदि उनकी बेटी दामाद ही तैमूर अली खान की फोटो वायरल करेंगे तो मीडिया क्यों ना लिफ्ट करा दे बाबू।
Saif Ali Khan, Kareena kapoor, Timur Ali Khan, Randhir Kapoor, Media,