
अब अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने कहा है कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को अपने इन दिनों का बहाना बनाकर छुट्टी नहीं लेनी चाहिए। वह इसके खिलाफ हैं। ‘पैडमैन’ प्रोड्यूसर ट्विंकल कहती हैं, ‘मैं एक शो में गई थी जहां मुझे एक औरत मिली। उन्होंने बताया कि वह उस वक्त बहुत भाग दौड़ करती हैं जब उन्हें पीरियड्स होते हैं। इसके चलते उन्हें कोई नहीं कहता कि तुम्हें घर में बैठना चाहिए। कोई उनसे नहीं कह सकता कि तुम नहीं जा सकती बाहर, तुम वीक हो।’
ट्विंकल कहती हैं, ‘बहुत लोग समझते हैं कि महिलाओं को महिलाओं की तरह ही रहना चाहिए। ऐसे में महिलाओं रोकने का बहाना क्यों दिया जाए। महिलाएं इस दौरान कुछ भी कर सकती हैं। अगर उन्हें ऐसी अवस्था में बहुत दर्द हो रहा है तो वह ऑफ ले सकती हैं, जैसे आम तबियत खराब होने पर ली जाती है। चाहे वह बुखार हो या पेट दर्द। महिलाओं को छुट्टी के लिए पीरियड्य का रीजन नहीं देना चाहिए।’
बता दें, ट्विंकल ने फिल्म की प्रमोशन के लिए जो सैनिटरी पैड के साथ तस्वीर खींचने का चैलेंज दिया था उसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने एक्सेप्ट किया। इसमें आमिर खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, मौनी रॉय जैसे बड़े कलाकारों के नाम शामिल हैं।