
मैं यह कहना चाहूंगी कि इस फिल्म के बारे में गलत सोचना भी बहुत नीच बात है। हम तो कभी ऐसा सोच भी नहीं सकते। कुछ लोग विवाद कर इसके माध्यम से प्रसिद्ध होना चाहते हैं। झांसी की रानी के प्रेम प्रसंग के बारे में जो वे बोल रहे है इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है। लोगों के इस तरह से विवाद पैदा करने के प्रयास से इसके डायरेक्टर को काफी ठेस पहुंची है। उन्होंने तो अपनी बेटी का नाम तक मणिकर्णिका रख दिया है।'
बता दें मणिकर्णिका फिल्म का विरोध कर रहे ब्राह्मण समाज को करणी सेना को फुल स्पोट मिल रहा है। वहीं प्रदेश के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छोड़छाड़ की जा रही है। इतना ही नहीं उनका ये भी मानना है कि, फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई और एक अंग्रेज के बीच लव सांग शूट किया जा रहा है। उन्हे शक है कि यह फिल्म जयश्री मिश्रा की विवादित किताब रानी पर आधारित है।