क्या तुम्हें पता है कि तुम्हारा कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो है? अगर नहीं, तो बहुत ही आसानी से तुम यह पता कर सकते हो। सीपीयू स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले अपने सिस्टम की प्रॉपर्टी में जाओ। प्रॉपर्टी में जाने के लिए सबसे पहले माई कंप्यूटर में माउस को ले जाकर राइट क्लिक करो और प्रॉपर्टी ऑप्शन को चुनो।
प्रॉपर्टी ऑप्शन में जाकर जनरल टैब में क्लिक करो, जहां पर तुम्हें अपने कंप्यूटर की स्पीड और वर्जन के अलावा कई दूसरी जानकारी भी मिल जाएगी।
-इसके अलावा सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करो और रन ऑप्शन पर जाओ।
-रन ऑप्शन में जाकर 'Msinfo32’ टाइप करो और ओके पर क्लिक कर दो। थोड़ी देर में तुम्हारे सामने एक नया सपोर्ट पैनल ओपन हो जाएगा, जिसमें सीपीयू और प्रोसेसर स्पीड से जुड़ी कई जानकारियां होंगी।
-डिवाइस मैनेजर द्वारा भी ‘पीसी स्पीड’ के बारे में जान सकते हो।
-डिवाइस मैनेजर को ओपन करने के लिए सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करो।
रन में जाकर ‘Devmgmt-msc’ टाइप करो।
‘Devmgmt-msc’ टाइप करने के बाद ओके ऑप्शन पर क्लिक कर दो।
थोड़ी देर में तुम्हारे सामने एक पैनल ओपन होकर आएगा, जिसमें सीपीयू से जुड़ी कई जानकारी होंगी।