![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjO5o9Qw7nQZeTnjELZGQetnA1i0V-w3PYJ7_RsysLFfhe3UYR36vJqoKMv7lUuQw1NhgugMiZh0EVrefin_WjD9tpaiI0xaqpuQB9LcwrmME4gX4YR7prmxvwCKEo-9fDtffQWO-TH-bA/s1600/55.png)
घटना की जानकारी मिलते ही माउंट आबू पुलिस थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर सिरोही कोठी के नजदीक स्थित पेड़ पर दो युगल प्रेमियों का शव पेड़ पर लटकते हुए मिले। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतार कर उनकी शिनाख्त करवाई।
एक ही गांव के रहने वाला थे प्रेमी-प्रेमिका
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक करण एवं सीमा सीमा माउंट आबू के माचगांव के ही रहने वाले थे। वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुटी नजर आ रही है। वहीं पुलिस ने शव को उतारकर माउंट आबू के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।