
दरअसल, बड़ागांव में एक खुदकुशी का मामला सुलझाने में पुलिस खुद ही उलझती जा रही है क्योंकि जितनी गहराई में उतर रही है, अवैध संबंधों के अंधकार में गुमराह होती जा रही है, अब तक जो बात सामने आई थी कि 40 साल के प्रेमी की खुदकुशी के बाद 20 साल की प्रेमिका ने छत से छलांग लगा दी थी। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बलात्कार नहीं कर पाया तो फांसी लगा ली
इलाज के बाद थाने पहुंची युवती ने जो खुलासा किया, वो बेहद चौंकाने वाला था, युवती ने बताया कि मृतक उसे अपनी हवश का शिकार बनाना चाहता था, जिसके लिए वह तैयार नहीं थी, लिहाजा उसने पुरजोर विरोध किया, जिससे खफा उसका मौसा अपने कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर झूल गया, जबकि युवती ये नहीं बता पा रही कि आखिर वह छत से कैसे नीचे गिरी या किसी ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
घर के काम में मौसी का हाथ बंटाने आई थी भतीजी
गौरतलब है कि छह महीने पहले मृतक की पत्नी गर्भवती थी। तब उसकी पत्नी ने घर का काम करने के लिए अपनी बहन की बेटी को अपने घर बुला लिया, उसके बाद उसके पति और उसके बहन की बेटी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। जिसके चलते कई बार मृतक की पत्नी ने घर में हंगामा किया था, अपनी बहन की बेटी को भी खूब डांटा-फटकारा था, पर मामला नहीं सुलझा। अब पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच में उलझी हुई है।