
बताया जा रहा है कि बच्ची दूध पीने के लिए जिद कर रही थी और रो-रो कर मां को परेशान कर रही थी. इसी से दुखी होकर मां अनिता ने मासूम बालिका की दराते से गला रेतकर अपनी बेटी को मार डाला. बताया जा रहा है कि दूध पिलाते वक्त अनिता की बेटी रोने लगी तो उसे गुस्सा आ गया और पास में रखा दराता उठाया उसका गला काट दिया. इसके बाद वह चुपचाप घर का दरवाजा बाहर बंद करके चली गई. पास में ही रहने वाली एक नजदीकी रिश्तेदार को शक हुआ. उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया तो सामने बच्ची का शव पड़ा हुआ था.
घटना के वक्त अनिता का पति किसी काम से कुक्षी गया हुआ था. चार साल की बेटी दादी के साथ खेत पर गई हुई थी. सूचना मिलने पर कुक्षी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मां अनिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घर से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया. बेटी की हत्या के बाद भी अनिता के चेहरे पर किसी तरह का कोई पछतावा नजर नहीं आ रहा था.