भोपाल। कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को ब्लेकमेलिंग करने के मामले में शनिवार को पूरा एक माह हो जाएगा। इस दौरान उनको ब्लेकमेल करने के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने विक्रमजीत सिंह की गिरफ्तारी में गंभीरता भी नहीं दिखाई है। कटारे की संपत्ति डीटेल्स मंगवा ली गईं हैं परंतु विक्रमजीत सिंह की संपत्ति कुर्की का जिक्र तक नहीं किया जा रहा है।
ज्यादती के आरोपित फरार हेमंत कटारे की लॉकेशन दिल्ली और आसपास मिल रही है। हम बता दें कि 24 जनवरी को कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने विक्रमजीत और पत्रकारिता की छात्रा के खिलाफ ब्लेकमेलिंग का प्रकरण दर्ज कर युवती को रात में गिरफ्तार कर लिया था। उसको रंग हाथ पांच लाख नकद रकम के साथ पकड़ा गया था। उसके बाद छात्रा को जेल भेज दिया गया था। वह इस समय जमानत पर है।
दिल्ली में कटारे की लॉकेशन
इधर, एसआईअी को हेमंत कटारे की लॉकेशन हरियाणा और दिल्ली के बीच मिली है। पुलिस उपचुनाव के बाद हेमंत कटारे की गिरफ्तारी की कोशिश तेज कर देगी। हम बता दें हेमंत कटारे पर दस हजार इनाम भोपाल पुलिस की ओर से घोषित है।