
इसी दौरान वहां पर तीन अज्ञात युवक आए और कहने लगे कि यह इलाका ठीक नहीं है। पास में एक मंदिर है तो वहां चलो। मंदिर जाने पर तीनों आरोपियों ने छात्रा के साथ बारी बारी से बलात्कार किया और युवती को वहीं पर छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गए।
तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
बाद में किसी तरह लड़की ने अपने परिजनों को फोन कर आपबीती बताई। देर शाम परिजन पंधानिया पहुंचे और थाने जाकर पुलिस को जानकारी दी। देर रात छात्रा के बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। हालांकि पुलिस ने इस घटना में प्रेमी व उसके दोस्त के रोल से इंकार किया है।
बाइक से हुई आरोपी की पहचान
युवती ने बताया कि आरोपी की बाइक पर संजू बाबा लिखा था। इसी आधार पर पुलिस ने आसपास के गांव में बाइक की तलाश शुरू की और बाइक मालिक संजू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संजू से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के नाम बता दिया और अपना आरोप कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने महादेव पाटीदार, अलकेश पटेल व संजू चौधरी को गिरफ्तर कर लिया।