
किस कक्षा में जाएंगे छात्र
स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं कक्षा तक के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तारीख 30 अप्रैल तय की है। यह भी कहा गया है कि 27, 28 और 29 अप्रैल को पालकों और एसएमसी सदस्यों के समक्ष समारोह पूर्वक छात्रों के प्रगति पत्रक का वितरण छात्रों को किया जाए और उन्हें वर्तमान कक्षा से अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाए।
अब स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों ने ही यह सवाल उठाए हैं कि बिना रिजल्ट की घोषणा के आठवीं के छात्र को नौवीं में कैसे भेज दें। यानि परिणाम घोषित हुआ नहीं और छात्र को अगली कक्षा में भेजकर पढ़ाई शुरू करवाई जा रही है। शिक्षकों के मुताबिक बहुत से छात्र ऐसे होते हैं, जो पढ़ाई में कमजोर होते हैं और कई बार उन्हें वर्तमान कक्षा को दोहराने के लिए कहा जाता है। ऐसे में यह फैसला समझ से परे है। जल्दबाजी में बिना सोचे-समझे कोई भी फैसला लिया जा रहा है। निजी स्कूलों में पहले रिजल्ट घोषित होता है उसके बाद छात्र को अगली कक्षा में पढ़ने के लिए भेजा जाता है।
विशेष कक्षाएं लगाई जाएंगी
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक लोकेश कुमार जाटव ने यह निर्देश भी दिए हैं कि कक्षा तीसरी से सातवीं तक वार्षिक परिणाम में डी और ई ग्रेड प्राप्त विद्यार्थियों की शाला स्तर पर विशेष कक्षाएं लगाई जाएं। यह कक्षाएं अप्रैल और जून में लगाई जाएंगी।
समझ से परे है
स्कूल 2 अप्रैल से लगेंगे और रिजल्ट 30 अप्रैल तक घोषित करना है। ऐसे में छात्रों को क्या पढ़ाना होगा यह समझ से परे है। परीक्षाएं पहले आयोजित कर मार्च में ही परिणाम घोषित होना चाहिए।
अरविंद भूषण श्रीवास्तव, शिक्षा शाखा, मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ