भोपाल। आशा-ऊषा-आशा सहयोगिनी एकता यूनियन मप्र ने सोमवार को नीलम पार्क में शासकीय कर्मचारी की मांग को लेकर विशाल सभा एवं जोरदार प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न जिलों से आए आशाओं ने आशा यूनियन के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि दिन रात काम करने के बाद भी सरकार आशाओं को जीने लायक वेतन नहीं दे रही है।
सरकार द्वारा लागू प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था को अन्यायपूर्ण बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि आशाओं का सरकार शोषण कर रही है। यूनियन ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जीने लायक अतिरिक्त वेतन हासिल करने के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा। सभा के बाद मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़े प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने नीलम पार्क में रोक दिया।
जहां संगठन की ओर से जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। सरकार द्वारा मांगों की पूर्ति के अभाव यूनियन द्वारा 12 मार्च को एक दिवसीय प्रदेश व्यापी हड़ताल का ऐलान किया। इस दौरान यूनियन की प्रदेश महासचिव कमलेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष एटी पदमनाभन, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।