भोपाल। प्रधानमंत्री द्वार पिछले दिनों पकौड़ा बेचने को बेहतर रोजगार बताने की बात जोर पकड़ती जा रही है। बैतूल में अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे सहकारी कर्मचारियों ने अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए पकौड़े का सहारा लिया है। अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे सहकारी कर्मचारियों ने शुक्रवार को धरना स्थल पर पकौड़ा और चाय का स्टाॅल लगाया।
स्टाॅल के पीछे मोदी श्री चाय, शिवराज श्री पकौड़ा, गरमा-गरम अमित शाह पकौड़ा का फ्लेक्स लगाया गया था। कर्मचारियों का कहना है की अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो उनका आंदोलन जारी रहेगा वैसे भी सरकार चाह रही की हम लोग नौकरी छोड़ पकौड़ा बेचे।
नेताओं के नाम पर पकौड़ा बेचने वाले कर्मचारी ग्राहकों को आवाज दे देकर बुला रहे थे। कर्मचारियों द्वारा माइक पर 10 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से उक्त पकौड़ा बेचा जा रहा था। मजेदार बात यह है कि पकौड़ा स्टाल पर आम लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और कुछ देर में साढ़े पांच हजार रुपए के पकौड़े और चाय बिक गई।