
लड़कियों को टेडी बियर बहुत पसंद आते हैं। इसकी कई सारी वजहें हैं। एक तो यह कि जब आप उन्हें टेडी बियर गिफ्ट करते हैं तो उनके बचपन की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। इसके अलावा लड़कियां अकेले में अपने टेडी बियर के साथ सोना या उनसे बातें करना पसंद करती हैं। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि आपका दिया हुआ टेडी बियर आपकी प्रेमिका की तन्हाइयों को दूर करता है और आपको उनके करीब लाता है।
हर साल की तरह इस साल भी बाजार टेडी बियर डे को सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बाजार में कई साइज्स, कलर्स और प्राइज्स के टेडी बियर मौजूद हैं। आप इनका चुनाव अपनी पसंद या गर्लफ्रेंड की पसंद से कर सकते हैं। इसके साथ ही इन छोटे-बड़े टेडी बियर्स की खूबसूरत पैकेजिंग कराने का चलन में देखने में आ रहा है। ऐसे में आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से इनकी पैकेजिंग करा सकते हैं।