
छाया मिश्रा के मुताबिक पांच दिन पहले जब वो रात को तकरीबन एक बजे अपने परिचित के साथ अपनी मां के पास जा रही थी, इसी दौरान निर्मल पांडे ने उस पर फायरिंग की। वहीं छाया के पिता पुरुषोत्तम और उसके दो भाई पिछले छह महीने से निर्मल पांडे के भाई की हत्या के मामले में ग्वालियर जेल में बंद हैं।
ऐसे में दोनों परिवारों के बीच रंजिश की बात जाहिर होती है। हालांकि पुलिस को इस संबंध में ठोस सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन, छाया की शिकायत पर पुलिस ने निर्मल पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे आरोपी की तलाश है।