
छात्रा ने आरोप लगाए हैं कि आईजी ने विधायक की सुनी। केस दर्ज करने से पहले सत्यता की जांच नहीं की गई। छात्रा ने कहा कि वीडियो सामने आए थे, तो उसे बुलाकर भी पूछताछ की जाना थी। क्राइम ब्रांच ने सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की। छात्रा ने कहा कि आईजी ने ऑर्डर दिए हैं, तो उनकी भी जांच होनी चाहिए।
छात्रा ने यह भी कहा कि आईजी के साथ जो भी कड़ी इसमें शामिल हो उनकी भी जांच होनी चाहिए। छात्रा ने कहा कि मुझे जेल भेजकर मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी गई। इससे पहले मामले में छात्रा की शिकायत पर क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी रश्मि मिश्रा की भूमिका की जांच एसआईटी कर रही है और विधायक हेमंत कटारे को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।