15 फरवरी तक सूर्य बुध और शनि का कुम्भ राशि मॆ आना कालसर्प योग के भंग होने तथा शनि के लाभदायक प्रभाव मॆ वृद्धि होने का संकेत है, सूर्य, बुध, शुक्र तीनों शनि महाराज की राशि कुम्भ मे आ चुके है, तथा शनि महाराज अपनी राशि कुम्भ से लाभ भाव मे मूल्य के अधिपति गुरु की मूलत्रिकोण राशि धनु मे स्थित हैं, साथ ही गुरु महाराज कुम्भ राशि से पांचवे स्थान से सभी ग्रह मे दृष्टि डाल रहे है, पिछले माह ग्रहण योग के पश्चात निश्चित रूप से अच्छॆ समय की शुरुआत हो रही है जो राज्यपक्ष, व्यापार तथा स्त्रीपक्ष के लिये विशेष लाभकारी होने जा रहा है, जो लोग विशेष लाभ पदोन्नति पाना चाहते है उन्हे इस माह विशेष प्रयास करना चाहिए। आइये देखते है विश्व, व्यापार आमजनता विभिन्न क्षेत्र तथा सभी राशियों के लिये शनिदेव क्या परिणाम देने वाले है, साथ ही कालसर्प योग तथा ग्रहण योग की मुक्ति से सभी राशियों का क्या परिणाम मिलने वाले है।
सरकार के कार्यौ को जनता का सहयोग मिलेगा,युद्ध आपसी तनाव को दरकिनार कर विश्व राज़नीति आम लोगो के कल्याण के प्रति उन्मुख होगी। सामाजिक स्तर पर विश्वकल्याण हेतु कार्यों के लिये सभी सरकारों मे सहमति बनेगी,दीन,असहाय तथा वंचित तबकों के लिये कल्याणकारी कार्यक्रम बनेंगे। तेल,लोहा,निर्माण, प्रॉपर्टी के क्षेत्र मे अच्छा कार्य होगा,इन क्षेत्रों मॆ तेजी और कामकाज बढ़ने के योग। निचले वर्ग,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारिओं और मजदूर नौकरीपेशा वर्ग के लिये शुभ समय।
सभी राशियों के लिये शनि का प्रभाव
मेष-राज्यपक्ष, नौकरी से भाग्यवर्धक लाभ प्राप्ति का योग,नवीन नौकरी,शासकीय नौकरी चाहने वाले विशेष प्रयास करें,व्यापार और कामकाज के लिये की गई यात्रा भाग्यवर्धक परिणाम देंगी।
वृषभ-नौकरी कामकाज मॆ मान सम्मान वृद्धि के योग, गुप्त अनुसंधानात्मक, खोजपूर्ण कार्यों मे विशेष सफलता प्राप्त होगी।
मिथुन-भाग्यपक्ष बलवान,नौकरी व्यापार साझीदारी मे विशेष सफलता के योग,परिवार मॆ मांगलिक कार्यों के खास योग बनेंगे।
कर्क-कोर्ट,कचहरी से जुड़े पुराने मामलो मॆ खास सफलता प्राप्ति का योग,पुरानी जटिल समस्याओं का निराकरण होगा,रोग ऋण शत्रु परास्त होंगे।
सिंह-परिवार मॆ विवाह आदि मांगलिक कार्यों का योग, व्यापार,नौकरी साझीदारी मे महत्वपूर्ण निर्णय आपके पक्ष मे जायेंगे।
कन्या-सामाजिक कार्य भवन ,वाहन से जुड़े कोर्ट,कचहरी के आर्थिक विवाद पुराने निर्णयों मे जीत मिलेगी।
तुला-प्रतियोगी परीक्षा मॆ सफलता शिक्षा,संतान ,मित्र,मनोरंजन तथा समाज से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों मे आपके प्रयास सफल होंगे,महत्वपूर्ण कार्यों मॆ आपका चयन होगा।
वृश्चिक-धन योग प्रबल है, प्रॉपर्टी,नौकरी,ज़मीन जायदाद से जुड़े आर्थिक हित के कार्यों मे सफलता के योग।
धनु-खिलाड़ियों,पुलिस,सेना तथा साहसिक कार्य करने वालों के लिये महत्वपूर्ण समय।
मकर-आर्थिक निवेश आदि के कार्यों से दूर रहें,रोग,ऋण,शत्रु शव जुड़े कार्यों मे सफलता प्राप्त होगी।
कुम्भ-शासकीय,व्यापारिक,सामाजिक स्तर पर लाभ प्राप्ति के योग,आमदनी के स्त्रोत बेहतरीन लाभ देंगे।
मीन-विदेश व्यापार, पुरानीसमस्या के निवारण तथा नवीन उद्योग स्थापना के लिये श्रेष्ठ समय।
*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,7000460931