ये बात पूरी तरह सत्य है की दक्षिणभारत की राजनीति और फिल्म जगत का गहरा सम्बंध होता है,इसिलिये वहां कई फिल्म अभिनेताओ ने राजनीति की लम्बी पारी खेली है,एम जी रामचंद्रन ,जयललिता और एन टी रामाराव फिल्म जगत से आये और राजनीती मे छा गये लेकिन उन्होने राजनीति मे आने के लिये जीवन के सही समय का चयन किया,दक्षिण भारत के फिल्म अभिनेता कमलहसन ने अपनी नई पार्टी बनाकर राजनीती मे क़दम रख दिया है,तथा एक मंझे हुए राजनैतिक की तरह फूंक फूंक कर क़दम रख रहे है,ये अपने राजनैतिक जीवन मे कहा तक पहुंच पायेंगे ये तो वक्त ही बतायेगा लेकिन उनकी कुंडली के सितारे ये संकेत कर रहे है की वे लम्बी पारी नही खेल पायेंगे।
कमल हसन की पत्रिका मे तीन ग्रह शनि, गुरु, मंगल अपनी उच्च राशि मे हैं, जिसके कारण वे दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार हैं। शनि मंगल की अच्छी स्थिति जातक को दक्षिणभारत मे खास सफलता देता है,कमल वर्तमान मे शुक्र की दशा मे चल रहे है,शुक्र स्त्री और फिल्म जगत का कारक होता है।
जयललिता की मृत्यु से उन्हे तमिलनाडु मे अपने लिये ज़मीन दिख रही है,लेकिन यह दशा उन्हे 2021 मे ख़त्म हो जायेगी, जिसके बाद लगने वाली नीच के सूर्य की दशा उन्हे राजनीति मे कही मुंह दिखाने लायक नही छोडेगि,हो सकता है कमल इस स्थिति मे पहुंच जाये की वे कही के न रहे।
प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893289184,7000460931