ललित मुदगल/शिवपुरी। कोलारस विधानसभा में भाजपा की खराब हालत और नेताओं की बौखलाहट साफ दिखाई देने लगी है। राई की चुनावी सभा में सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि इतना विकास करने के बाद भी नहीं जिताया तो भरोसा उठ जाएगा। आज पड़ौरा की चुनावी सभा में भाजपा की स्टार प्रचारक एवं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मतदाताओं को खुली धमकी दी है। कहा है कि यदि कांग्रेस को वोट दिया तो योजनाओं का लाभ तक नहीं दिया जाएगा।
कोलारस विधानसभा के गांव पड़ौरा की चुनावी सभा में यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि अगर आपने भाजपा को वोट नहीं दिए तो फिर देख लेना? हमारी सरकार है हमारा विधायक नही बनाओगे ? न तो पानी मिलेगा और न ही पिछडा पन दूर होगा। अगर आप पंजे को वोट दोगें तो हम क्यों आपको मकान और चूल्हे देंगे। अगर आप ने पंजें को वोट दिया तो मे तो आपसे बात नही करने वाली। हमारा मंत्री मंडल भी काम नही करेगा अब देखना आप को है।
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धन नागरिकों को 'मकान' दिए जा रहे हैं। यशोधरा राजे के बयान में 'मकान' से अर्थ यही निकाला जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस सिलेण्डर दिया जा रहा है। यशोधरा राजे के बयान में 'चूल्हे' का अर्थ यही हो सकता है। कुल मिलाकर शिवराज सिंह की कैबिनेट मंत्री ने साफ साफ धमकी दी है कि यदि भाजपा को वोट नहीं दिया तो ना तो विकास करेंगे और ना ही योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।