
फरार भाजपा नेता विक्रमजीत सिंह ने अपने मीडिया मित्र को बताया कि वो कोर्ट में सरेंडर करने वाला है। उसने बताया कि मुझे हेमंत कटारे तक पहुंचाने में अहम भूमिका कांग्रेस पार्षद गिरीश शर्मा ने निभाई थी। पार्षद शर्मा ने उसे कांग्रेस नेता कृष्णा घाड़गे से मिलवाया था, वह दोनों की मदद से कटारे तक पहुंचा था। वहीं पार्षद गिरीश शर्मा का कहना है कि उनके पास विक्रमजीत आया था, और वह ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने की बात कह रहा था, इसलिए उन्होंने उसे कृष्णा घाड़गे से मिलवा दिया।
जबकि कृष्णा का कहना है कि पार्षद शर्मा और विक्रमजीत सिंह की दोस्ती थी। पार्षद के कहने पर ही वह विक्रमजीत सिंह से मिला था, फिर वह कटारे तक पहुंचा था। ये खुलासा होने के बाद एसआईटी ने विक्रमजीत सिंह की तलाश तेज कर दी है। इस मामले में फिलहाल विक्रमजीत सिंह की गिरफ्तारी बहुत जरूरी है। इसके अलावा विधायक कटारे के बयान और मोबाइल की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट भी काफी महत्वपूर्ण है।