
गैरतगंज में खून से लिखा ज्ञापन
गैरतगंज नियमियतिकरन को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन में दिन सोमवार को गैरतगंज तहसील के समस्त अतिथि शिक्षको ने एक जुट होकर शालाओ का बहिष्कार कर नगर के श्री रामजानकी धर्मशाला में एकत्रित होकर अपनी नियमितीकरण की मांग के लिए अतिथि शिक्षकों ने राज्यपाल के नाम खून से ज्ञापन लिखकर रामजानकी धर्मशाला से प्रदेश सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों शोषण के विरोध नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुँचे जहां समस्त अतिथि शिक्षकों ने खून से लिखे ज्ञापन राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा।
सागर में 6 माह से नहीं मिला वेतन
सागर। शाहगड़ ब्लॉक के दलपतपुर संकुल के 68 अतिथि शिक्षकों को विगत 6 माह से मानदेय नही दिया गया है। दलपतपुर संकुल प्राचार्य बबलेन्द्र जैन वेतन जारी नहीं कर रहे हैं। अटल अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने सागर पहुॅचकर डीईओ संतोष शर्मा को ज्ञापन सौपकर शाहगड़ ब्लॉक के दलपतपुर संकुल के अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान शीघ्र कराने की मॉग की है।
सतना में बहिष्कार शुरू
सतना जिले के उंचेहरा तहसील अंतर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भटनवारा संकुल के अतिथि शिक्षकों ने शिव ललन कुशवाहा के नेतृत्व में प्रभारी प्राचार्य श्री लक्ष्मीकान्त पटेल को इस आशय का ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग पूरी होने तक अनिश्चित काल के लिए स्कूल का बहिष्कार कर दिया।