
इस केस में अब तक काफीकुछ वायरल हो चुका है। लड़की के 3 वीडियो, 1 वीडियो विधायक का और 1 लड़की की मांग का वायरल हुआ था। इसके अलावा वाट्सएप चैट भी वायरल हुए जिसको विधायक ने फर्जी नहीं बताया। अब आॅडियो टेप जारी हुआ है। माना जा रहा है कि अभी भी विधायक और छात्रा के पास काफी कुछ मसाला बाकी है। अब छात्रा के जेल से बाहर आने का इंतजार किया जा रहा है।
भाजपा नेता विक्रमजीत सिंह अब भी फरार
इस मामले के मुख्य किरदारों में से एक भाजपा नेता विक्रमजीत सिंह अब भी फरार है। विक्रमजीत को मंत्री विश्वास सारंग का नजदीकी बताया जाता है। पुलिस ने दावा किया था कि हनीट्रेप कांड का मास्टर माइंड विक्रमजीत सिंह ही था। सवाल यह है कि पुलिस इस केस के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में रुचि क्यों नहीं दिखा रही।