सुहास भगत ने प्रभात झा को नहीं दिया साधुवाद | MP NEWS

भोपाल। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत कोलारस एवं मुंगावली उपचुनाव सम्पन्न होने के बाद उन सभी नेताओं को साधुवाद दिया जिन्होंने इस चुनाव में प्रमुख भूमिका निभाई थी लेकिन मुंगावली के पूर्णकालिक स्टार प्रचारक प्रभात झा को साधुवाद नहीं दिया। बता दें कि भाजपा में गुटबाजी की खबरें आतीं रहतीं हैं परंतु यह इतनी मुखर हो गई है, यह पहली बार स्पष्ट हुआ। 

सुहास भगत ने ट्विटर पर अपना साधुवाद सार्वजनिक किया। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, मुंगावली के चुनाव प्रभारी अरविंद भदौरिया, कोलारस के चुनाव प्रभारी रामेश्वर शर्मा, गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, प्रदीप जोशी एवं कोलारस की पूर्णकालिक स्टार प्रचारक यशोधरा राजे सिंधिया को साधुवाद दिया लेकिन प्रभात झा को छोड़ दिया गया। 

बता दें कि प्रभात झा ने मुंगावली का मोर्चा संभाला था। झा मुंगावली काफी पहले से सक्रिय हो गए थे। कोलारस में यशोधरा राजे के आने से पहले झा चुनावी जमावट जमा चुके थे। उन्होंने ना केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमले किए बल्कि एक कदम आगे बढ़ते हुए उन लोगों को भी टारगेट किया जो आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस का प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्हे जान से मारने की धमकी भी मिली। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });