भोपाल। मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा 18 फरवरी को आयोजित की जा रही राज्य सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को केवल चप्पल व सैंडिल पहनकर केंद्रों पर जाना होगा। जूते-मोजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। इसी तरह बालों में बांधने का क्लचर, घड़ी, बैंड, बेल्ट, धूप के चश्मे, पर्स, टोपी भी वर्जित रहेगी।
यदि उम्मीदवार सिर, नाक, कान, गला, हाथ, पैर व कमर में बांधे जाने वाले आभूषण के साथ ही हाथ में पहने जाने वाले धागे, कलावा व रक्षा सूत्र पहने होंगे उनका परीक्षण सूक्ष्मता से करने के बाद ही उन्हें हॉल में जाने दिया जाएगा। आयोग उप जिलाध्यक्ष और उप पुलिस अधीक्षक सहित कुल 202 खाली पदों पर भर्ती के लिए रविवार को राज्य सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसमें करीब 2.83 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा प्रदेश के सभी 51 जिला मुख्यालयों में होगी। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा। इसका समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे रहेगा। दूसरा पेपर सामान्य अभिरुचि परीक्षण का समय दोपहर 2.15 से 4.15 बजे रहेगा। आवेदक अपने प्रवेश पत्र 16 फरवरी रात 12 बजे तक आयोग के पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।