प्रति, श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय जी / राज्यपाल महोदय जी / अध्यक्ष लोक सेवा आयोग मध्यप्रदेश / परीक्षा नियंत्रक महोदय /मुख्य सचिव महोदय जी/ सचिव महोदय सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश शासन भोपाल। प्रतिलिपि: भोपालसमाचार.कॉम
विषय : MPPSC 2018 में अपेक्षाकृत निम्न कोटि के विद्वानों/पेपर सेटर द्वारा की जा रही अनियमितता / धांधली की सूचना से अवगत कराने एवं इस समस्या का निराकरण करने बाबत।
महोदय,
निवेदन है कि आयोग द्वारा गत 18 फरवरी 2018 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कराया गया था जिसके चार दिवस पश्चात 21 फरवरी 2018 को आयोग द्वारा उत्तर कुंजी जारी की गई है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोग द्वारा कई गलत उत्तर दिए गए हैं लेकिन इस वर्ष तो हद तब हो गई जब विवादित प्रश्नों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
आयोग द्वारा गलत प्रश्नों के विरुद्ध अभ्यावेदन हेतु प्रतिप्रश्न 100 रुपए निर्धारित किए गए हैं साथ में पोर्टल शुल्क अलग से देना पड़ रहा है अगर कोई अभ्यर्थी अपने प्रश्नों के पक्ष में अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहता है तो उसे 1500 रुपए एवं साथ में पोर्टल शुल्क का भुगतान करना पड़ रहा है। आयोग की विद्वान एवं विशेषज्ञों की टीम द्वारा इस प्रकार की गलती कहां तक उचित है जिसका खामियाजा बेरोजगार छात्रों को भुगतना पड़ रहा है और आयोग द्वारा बेरोजगार छात्रों से कमाई का जरिया बनाया जा रहा है।
प्रश्नों की संख्या तो लगभग 15 या उससे अधिक है लेकिन फिर भी कुछ प्रश्न एवं आयोग द्वारा दिए गए उत्तर आपको अवगत कराने हेतु निम्न है-
1. किस नरसंहार को मध्यप्रदेश का नरसंहार कहा जाता है उत्तर दिया गया है - झाबुआ (जबकि सही उत्तर चरणपादुका नरसंहार है)
2. भारत छोड़ो का नारा किसने दिया - पंडित जवाहरलाल नेहरू (जबकि सही उत्तर है महात्मा गाँधी)
3. प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक का लेखक कौन है- जे डी बिरला (जबकि सही उत्तर एम्.विश्वेश्वरैय्या है)
4. ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रारंभिक दौर में वेस्टर्न प्रसिडेंसी कहां थी- मुंबई (जबकि सही उत्तर है सूरत)
5. शुंग वंश के पूर्वज मूलतः किस स्थान से आए थे – प्रयाग (जबकि सही उत्तर उज्जैन है)
6. स्वतंत्र भारत में पहली बार संसदीय सचिव का पद किस वर्ष बनाया गया-1951
7. निम्न में से कौन सा गलत है-राज्यसभा में सीटों का आवंटन उड़ीसा में - 10 (जबकि सही उत्तर है आन्ध्र-प्रदेश)
8. आयोग ने वायरस की परिभाषा ही परिवर्तित करती है आयोग के अनुसार जब किसी वेबसाइट के ग्राहक नकली नेटवर्क यातायात के बाढ़ के कारण इसे एक्सेस करने में असमर्थ होते हैं तो इसे वायरस कहा जाता है. (जबकि सही उत्तर है डिनायल ऑफ़ सर्विस अटैक )
10. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2013 में कितनी महिलाएं निर्वाचित हुई हैं – 25 (जबकि सही उत्तर है 30 )
11. कालिका पुराण किस धर्म से संबंधित है – वैष्णव (जबकि सही उत्तर है शाक्त )
12. अटल ज्योति योजना में ग्रामीण कृषि क्षेत्र में कम से कम बिजली सप्लाई के घंटे – 10 (जबकि सही उत्तर है 8 घंटे )
13. मध्यप्रदेश का सर्वोच्च शिखर ,धुपगढ़ महादेव श्रेणी में (जबकि सही उत्तर है सतपुड़ा श्रेणी में )
महोदय, लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में प्राइमरी के मास्टर जैसी गलतियां नहीं हो सकतीं। निश्चित रूप से यह कोई षडयंत्र है, साजिश है, घोटाला है। कृपया जांच कराएं। आपत्तिकर्ता उम्मीदवारों से 100 रुपए प्रतिप्रश्न जमा ना कराएं बल्कि आंसरशीट तैयार करने वालों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करें।
निवेदक (बसंत कुमार रजक)
निवेदक (बसंत कुमार रजक)