
बन्दर घुड़की नही चलेगी: सांसद ने कहा
सांसद संजय सिंह ने नोटिस की पुष्टि करते हुए ट्वीटर पर बयान जारी किया है कि उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है, पहले घोटाला करेंगे, फिर उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों पर मानहानि,राफ़ेल रक्षा सौदे का घोटाला उजागर करने पर अम्बानी ने मेरे ऊपर देश का सबसे बड़ा 5000 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा, अपनी बात पर क़ायम हूँ बन्दर घुड़की नही चलेगी।
संजय सिंह ने कहा कि कोई अंबानी या अडानी आम आदमी की आवाज़ दबा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मानहानि का नोटिस राफेल सौदे में उठे सवालों का जवाब नहीं है। संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है। पहले घोटाला करेंगे, फिर उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों पर मानहानि का केस करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात पर क़ायम हूं। ये बन्दर घुड़की नहीं चलेगी।