नई दिल्ली। देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'स्वच्छ भारत' का संकल्प उठाए हुए हैं और भाजपा के मंत्री ही स्वच्छता का मजाक बना रहे हैं। मजेदार बात तो यह है कि मंत्री भी चिकित्सा विभाग के हैं। जी हां, ये हैं श्री कालीचरण सराफ, चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार। बताया जा रहा है कि ये फोटो जयपुर के झालाना बाईपास का है। जहां सड़क पर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ की गाड़ी खड़ी दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ सराफ सड़क किनारे लघुशंका कर रहे हैं। फोटो 12 तारीख की बताई जा रही है। मीडिया की सुर्खियों में आए भी घंटो गुजर गए परंतु मंत्रीजी ने अब तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पढ़िए स्वच्छता के बारे में मंच से क्या कहते हैं कालीचरण
मंत्रीजी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में सीधा संबंध है। उन्होंने चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने एवं स्वयं स्वच्छता का पालन करने के साथ ही समाज को भी स्वच्छता का संदेश देने का आग्रह किया।चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों व कार्यालयों में इस पखवाड़े में बेकार वस्तुओं तथा पुराने रिकॉर्ड का निराकरण करने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों व कार्यालयों में साफ-सफाई रखने एवं रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य भवन का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं विशेष सफाई के निर्देश दिए। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंत्री कालीचरण सराफ ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।