माँ के अंतिम संस्कार के लिए बच्चों ने भीख मांगी | NATIONAL NEWS

डिंडीगुल। तमिलनाडु के एक सरकारी अस्पताल में बुधवार को ब्रेस्ट कैंसर पीड़िता विजया (40) की मौत हो गई। उनके दो बेटों मोहन (14) और वेलमुरुगन (13) के पास पैसे नहीं थे और मां का अंतिम संस्कार करना था। ऐसे में मोहन और वेलमुरुगन ने अस्पताल कैंपस में ही भीख मांगना शुरू कर दिया। विजया डिंडीगुल में मजदूरी करती थीं और उसके पति की मौत 9 साल पहले हो गई थी। अपने दो बेटों और एक बेटी को पालने के लिए विजया तब से ही मजदूरी कर रही थीं। घर की हालत देखकर दोनों बेटे भी बाल-मजदूरी करने को मजबूर हैं। 

कुछ महीने पहले जब पता चला कि विजया को ब्रेस्ट कैंसर है तो घरवालों के लिए और मुश्किलें आ गईं। विजया बिस्तर पर पड़ी थीं लेकिन कोई रिश्तेदार भी मदद को सामने नहीं आया। उन्होंने अपनी बेटी कलीश्वरी को एक चाइल्ड केयर सेंटर में भेज दिया। पड़ोसियों की मदद से किसी तरह बेटों ने विजया को डिंडीगुल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। विजया की मौत के बाद उनके बेटे बड़ी मुश्किल में आ गए क्योंकि उनके पास अंतिम संस्कार करने के भी पैसे नहीं थे। 

कोई और चारा ना देखकर दोनों ने अस्पताल कैंपस में ही भीख मांगना शुरु कर दिया। उनकी हालत समझकर कुछ लोगों ने मदद भी की। जब यह मामला हॉस्पिटल वेलफेयर की असोसिएट डायरेक्टर मालती प्रकाश के संज्ञान में आया तो उन्होंने बच्चों के साथ सहानुभूति जताई और अंतिम संस्कार का इंतजाम करवाया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!