
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्किंग कमेटी की जगह एक STEERING COMMITTEE का गठन किया है। ये कमेटी अगले AICC PLENARY SESSION का कार्यक्रम तय करेगी। अगले महीने पार्टी का प्लेनरी सेसन मोहाली में होने की संभावना है। 25 सदस्यों वाली कार्यसमिति में राहुल के बाद बचे 24 सदस्यों में से आधे का चुनाव होता है और आधे सदस्यों को अध्यक्ष मनोनीत करता है।
इस कमेटी में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, एके एंटोनी, मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद, सीपी जोशी, दिग्विजय सिंह, गुलामनबी आजाद, एचपी साकिया, जनार्दन द्विवेदी, कमलनाथ, मोहन प्रकाश, मोतीलाल वोरा, मुकुल वासनिक, सुशीला तिरिया, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुशील कुमार शिंदे, अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, दीपक बावरिया, पीसी चाको, आशा कुमारी, ए चेल्ला कुमार, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, कर्ण सिंह, आरसी खुंटाई, पी चिंदबरम, ऑस्कर फर्नाडीज, आनंद शर्मा, रणदीपसिंह सूरजेवाला का नाम शामिल हैं।