
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामला सागर जिले के खुरई के पिपरिया गांव का है। यहां रहने वाले बलबीर सिंह राजपूत की दिल की बीमारी के बाद निधन हो गया। बलबीर की शनिवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ी और इलाज के लिए सागर ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि बलबीर को अपनी मौत का अहसास हो गया था। इस वजह से उन्होंने सागर के लिए इलाज के लिए ले जाने के दौरान पत्नी से कहा था, 'अब मैं जा रहा हूं।' रामवती ने जवाब दिया है कि आप चलो मैं भी पीछे से आ रही हूं।
परिजन बताते है कि पति की मौत के बाद रामवति ने संयम नहीं खोया। उसने अपने सभी परिजनों को दिलासा दिया। बिलासपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बेटे से फोन पर बात की। इसी दौरान देवरानी की तबीयत बिगड़ी तो सब उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। इसी दौरान रामवती ने सबकी नजरें बचाकर दुल्हन की तरह पूरा श्रृंगार किया। फिर बाथरूम में जाकर कपड़ों का ढेर से एक आसान बनाया और हाथ जोड़कर खुद को आग के हवाले कर दिया। आसन पर हाथ जोड़े बैठे ही रामवति की मौत हो गई।
रामवति के इस कदम को उठाने के बाद बलबीर की अंत्येष्टि को रोक दिया। पूरे मामले की पुलिस की तरफ से पड़ताल होने के बाद बलबीर और रामवति की अर्थी एक साथ उठी और दोनों का अंतिम संस्कार भी साथ में किया गया।