![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEijA6W8rPK43q8DPGvfSHkmX3ATcqb15FGyTqryELzaUigF8D1CUP8ksdGiqUxZSNTqjzitOdxRRsjFFlJYrlQjBPdBJRnMDjXFyHRt-5dDIwV5fgGVjqhckzEaY7i4j16EMduRdDoJ9Uk/s1600/55.png)
कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- नीरव मोदी कौन हैं? क्या यह नया मोदीस्कैम है। क्या उसे भी ललित मोदी और विजय माल्या की तरह सरकार के किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी ताकि वह लोगों के पैसों को लेकर विदेश भाग सके? इसका जिम्मेदार कौन है? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए विजय माल्या की तरह नीरव मोदी के देश से चले जाने पर सवाल उठाया है।
विपक्ष जहां इस मामले में सरकार पर हमला कर रही है। वहीं केंद्र सरकार ने इसे कांग्रेस का पाप करार दिया है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताव शुक्ला ने एक बयान में कहा है कि यह घोटाला कांग्रेस के शासन मे हुआ है। कांग्रेस आरोप लगाने से पहले अपने आप को देखे। शुक्ला ने सवाल पूछते हुए कहा कि 2011 से 2014 के बीच क्या कांग्रेस सो रही थी? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस घोटाले को सामने लाने काम किया जबकि कांग्रेस घोटालों की सरकार रही।