![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg5AezrLXiYDUZVCBHXM81zBN876JaTlt668zJmqK3uShxVgXhEz-mYtvK9U-Ne5PDER4prlt3lbhFbsJjrYN3FE8Vfs0jWNm0PnxM-S6pk7rjig9psHlWgbTH0_cGrKFDYXIwubH75-Uk/s1600/55.png)
बता दें कि प्रिया प्रकाश की आने वाली फिल्म के कुछ फोटो उसने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जारी किए और इसी के साथ उनके फालोअर्स की संख्या में चौंकाने वाला इजाफा हुआ। इंस्टाग्राम पर एक झटके में उन्हे 6 लाख फालोअर्स मिले। हालात यह बने कि प्रिया प्रकाश, बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस की तुलना में आगे निकल गईं और यह सबकुछ मात्र 24 घंटे में हुआ।
अब एक नई खबर आ रही है। गूगल सर्च पर अब तक सबसे ज्यादा सनी लियोनी को तलाशा जाता था परंतु अब इस मामले मेंं भी प्रिया प्रकाश सबसे आगे निकल गईं हैं। Google Trends रिपोर्ट के अनुसार प्रिया को भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका सहित कई देशों में सर्च किया जा रहा है। भारत में प्रिया को सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड में सर्च किया गया। इस बीच प्रिया को निराश करने वाली खबर यह है कि अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में उसे सबसे कम सर्च किया गया।