इंदौर। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शातिर अपराधियों की पेशेवर वारदातें बढ़ती जा रहीं हैं। जिले के जावरा कस्बे में लूट की नीयत से अनाज कारोबारी को शूटर्स ने घेर लिया और जब व्यापारी ने विरोध किया तो उसमें सरेबाजार गोली मार दी। गोली मारने के बाद शूटर्स ने फिर से बैग लूटने की कोशिश की लेकिन आसपास भीड़ जमा होने लगी तो बदमाश फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक व्यापारी अस्पताल में भर्ती थे और बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा था।
जानकारी के अनुसार, 62 वर्षीय अनाज व्यापारी अशोक मेहता बुधवार को रुपयों से भरा बैग लेकर मंडी जा रहे थे। इसी दौरान इंदौर-नीमच हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोकते हुए बैग लुटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। हालांकि, आसपास लोग जमा होने और व्यापारी के विरोध की वजह से बदमाश बैग लूटने में कामयाब नहीं हुए।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोग घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई है। जावरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे बाजार में दहशत का माहौल है। व्यापारी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।