
यह है मामला
प्रकरण क्रमांक एम-ओटीएच-17-0714 के तहत डॉ मनमोहन पटेल ने बीते 22 दिसंबर को रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि खारखेड़ी जिला भोपाल स्थित LAKSHYA REALITIES BHOPAL की डाउन टाउन कॉलोनी में 1389 वर्गफिट का प्लॉट खरीदा। साथ ही प्लॉट की रजिस्ट्री भी करा ली गई। वहीं अब ASHIYANA BUILDERS BHOPAL द्वारा उनकी प्लाट पर बाउंड्री वाल बनाई जा रही है। उन्होंने अपने प्लाट वापसी के लिए रेरा में गुहार लगाई। वहीं ऐसी ही एक शिकायत विशाल जमारा ने भी प्रकरण क्रमांक एम-ओटीएच-17-0715 जिसमें बताया गया कि उनके खरीदे गए प्लाट पर भी बिल्डर द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
रेरा ने यह दिया फैसला
रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने दोनों ही मामलों पर फैसला सुनाया। इस फैसले में कहा गया कि खरीदार और विक्रेता के बीच खरीदी संबंधि या पजेशन संबंधि व्यवहार नहीं है। साथ ही शिकायतकर्ता रजिस्ट्री होने के बाद प्लाट के मालिक हैं। रेरा ने इस मामले में सिविल या राजस्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराने की सलाह शिकायतकर्ताओं को दी।
क्या कहते है एक्सपर्ट
रेरा एक्सपर्ट सुमित गोठी ने बताया कि लोगों को रेरा प्रावधानों (RERA RULES) की जानकारी नहीं है। इसके लिए रेरा को जागरूकता के लिए कदम उठाना चाहिए। वहीं रेरा को एडवाजरी सेल के गठन की भी आवश्यकता है। ऐसे मामले जो लोगों को रेरा से सीधे तौर पर जुड़े लगते है लेकिन नियमों के कारण उनका दायरा रेरा से बाहर होता है। उन्हें शिकायत के दौरान ही आवेदक को बता देना चाहिए। इससे भ्रम की स्थिति भी पैदा नहीं हो सकेगी। वहीं शिकायतकर्ताओं और रेरा का भी समय बचेगा।