जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग बंपर भर्ती लेकर आ रहा है। बताया जा रहा है कि RAS 2018 में एक साथ 1000 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। यह इसलिए होगा क्योंकि इसमें RAS 2017 के रिक्त पद भी शामिल कर लिए गए हैं। पदों की संख्या इससे अधिक भी हो सकती है।
RPSC अध्यक्ष डॉक्टर राधेश्याम गर्ग ने बताया कि RAS 2017 और 18 दोनों को मिलाकर RAS 2018 के नाम से भर्ती परीक्षा होगी लंबे समय से RAS 2017 की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन विलंब होने के कारण अब इसे 2018 का नाम दिया गया है।
राज्य सरकार के निर्देश पर आयोग ने यह निर्णय कर लिया है, और कार्मिक विभाग से पदों का विवरण और वर्गीकरण मांगा गया है। आयोग इसमें पूरी तैयारी से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि RAS 2016 के बाद से अब तक आर एस की कोई परीक्षा नहीं हुई है इस महत्वपूर्ण परीक्षा का पूरे प्रदेश में इंतजार किया जा रहा है।