Head:- SEONI में भाजपा नेता शराब तस्करी करते पकड़े गए | MP NEWS
---------

SEONI में भाजपा नेता शराब तस्करी करते पकड़े गए | MP NEWS

सिवनी। जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब भाजपा के एक बड़े नेता और अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष कमल माना ठाकुर और उनके दो साथियों को रंगेहाथों शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बता दें कि विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण में मप्र में शराब का जिक्र आया था और राज्यपाल ने तारीफ की थी कि मप्र में पिछले 6 साल में शराब की एक भी नई दुकान नहीं खुली है। 
कोतवाली पुलिस द्वारा कि गई कार्रवाई में भाजपा नेता की गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की गई। पुलिस के अनुसार उन्होंने ये कार्रवाई एक मुखबिर की सूचना पर की थी जिसमें आरोपियों को शराब की तस्करी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया है।

मामला सामने आने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्म हो गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है। तो वही इस पूरे मामले में भाजपा के अन्य नेताओं नें चुप्पी साध रखी है और वो कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });