![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhh32buKfybngYg1VD6uSVoar6HhIuHfWTaR3miPpjM0vJ-kDmacZaVzJiDfL9XnymTQy_K0VBnqwI-DbXNFdGPPlAqBK_C8Z58G536fd8J5O5M0Q8OBbsUlbW9gtz8ETmAPWoYzlSc39g/s1600/55.png)
कोतवाली पुलिस द्वारा कि गई कार्रवाई में भाजपा नेता की गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की गई। पुलिस के अनुसार उन्होंने ये कार्रवाई एक मुखबिर की सूचना पर की थी जिसमें आरोपियों को शराब की तस्करी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया है।
मामला सामने आने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्म हो गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है। तो वही इस पूरे मामले में भाजपा के अन्य नेताओं नें चुप्पी साध रखी है और वो कुछ भी कहने से बच रहे हैं।