सत्येन्द्र उपाध्याय/शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। उनके लिए तैयार किए गए रथ पर बिजली का तार गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ सीएम शिवराज सिंह रथ में सवार नहीं थे। इस हादसे के बाद बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आ गई है। बता दें कि इसी तरह के हादसों में मध्यप्रदेश में कई मौतें हो चुकीं हैं। बिजली कंपनियां अक्सर ऐसे मामलों में हादसों के शिकार लोगों को ही जिम्मेदार बताती रहती है।
मामला कोलारस विधानसभा क्षेत्र का है। चुनाव प्रचार में पहुंचने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा ग्राम खरई में होने वाली थी जिसमे मुख्यमंत्री पहुंचने वाले थे। इससे पहले उनका वाहन सभा स्थल पहुंचा। जहां सभा स्थल के पास बिजली की लाइन से वाहन टकरा गया जिससे बिजली का तार मुख्यमंत्री के वाहन पर गिर गया। जिससे अफरा तफरी मच गई और सुखद पहलू ये रहा यह घटनाक्रम मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले हुआ जिससे कोई हताहत नही हुआ।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) February 15, 2018