जबलपुर। शहर के पाटन थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर ALOK BANSOD को लोकायुक्त जबलपुर ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते आज मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सब-इंस्पेक्टर आलोक बंसौड़ ने एक रेत कारोबारी पर अड़ी डालकर दस हजार रुपए की मांग की थी। सब-इंस्पेक्टर ने रेत कारोबारी संतोष यादव को धमकाया था कि अगर उसे दस हजार रुपए की रिश्वत नहीं दी गई, तो वह उसके ट्रकों पर झूठे मुकदमे बना देगा।
लोकायुक्त जबलपुर ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर आलोक बंसौड़ ने पांच हजार रुपए की रिश्वत कल सोमवार को ले ली थी। बाकी के 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने के लिए सब-इंस्पेक्टर ने फरियादी संतोष यादव को अपने सरकारी मकान पर बुलाया था।
सब-इंस्पेक्टर आलोक बंसौड़ ने जैसे ही फरियादी संतोष यादव से पांच हजार रुपए लेकर अपनी जेब में रखे, लोकायुक्त टीम ने उसके घर पर छापा मारकर रिश्वत की राशि जब्त कर ली। कार्रवाई के बाद सब-इंस्पेक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने स्वयं के मुचलके पर जमानत दे दी।