
डिज़ाइन की बात करें तो इसमें एक स्पोर्टी ड्यूल आउटलेट पोर्ट साइलेंसर, लिंक टाइप गियर शिफ्टर, अनोखे स्पिलिट ग्रैब रेल्स, स्टायलिश एलॉय व्हील, फुल एलईडी टेल लैंप और ग्राफिक्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 1,347 मिलीमीटर लंबा व्हील बेस है। और 130 सेक्शन ट्यूबलेस रियर टायर लंबी दूरी तय करने के दौरान ज़्यादा सुविधाजनक रहेगा। इसकी बिक्री मार्च से शुरू होगी और फिलहाल इसके कीमत के बारे में कंपनी ने नहीं बताया है।
Honda X Blade का हेडलैंप्स Hornet से काफी अलग है और यह एलईडी का है। फ्यूल टैंक को पतला रखा गया है, जबकि टेल लाइट्स भी एलईडी ही है। जैसा हमने पहले भी बताया है यह शार्प डिजाइन वाली बाइक है, क्योंकि कंपनी का कहना है कि इसे युवाओं को टार्गेट करके बनाया गया है। इस बाइक कीमत 80 से 90 हजार रुपये एक्स शोरूम रहने की उम्मीद की जा सकती है।