
चूंकि मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 17/01/2018 को लिखित रूप से यह आश्वासन दिया गया था कि 2 माह के अंदर लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे किन्तु आज दिनांक तक माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लिखित रूप से दिए गए निर्देशों का पालन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नही किया जा रहा है।
अतः लिपिक संगठन एवं सम्बंधित संगठनों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 12 व 13 अप्रैल को सांकेतिक रूप से कलम बंद हड़ताल की जाएगी और यदि 13 अप्रैल तक यदि आदेश जारी नही किये गए तो संघ द्वारा उक्त आंदोलन को और आगे बढ़ाया जाएगा जब तक कि हमारी मांगे पूरी नही हो जाती हैं।
बैठक में चारो संगठनों के पदाधिकारी श्री सुधीर नायक जी, श्री मनोज वाजपेयी जी, श्री सुरेश गर्ग, श्री महेंद्र शर्मा, श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, श्री विजय रघुवंशी, श्री मोहन अय्यर, श्री उमाशंकर तिवारी,श्री राजकुमार पटेल, श्री बी पी तिवारी, श्री टी पी अग्निहोत्री, श्री संजय दुबे, महबूब खान, श्री जयदीप चौहान, श्री आलोक शर्मा, श्री आलोक वर्मा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष उपस्थित थे और सभी ने एक स्वर में हड़ताल को सफल बनाने का भरोसा दिलाया तथा अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी आन्दोलन को अपना समर्थन दिया है।