
सोनम ने जाह्नवी कपूर के बर्थडे पार्टी की तस्वीर शेयर की और इस तस्वीर में परिवार की सभी बेटियां दिख रही हैं। जाह्नवी के लिए यह पार्टी होस्ट की थी अंशुला कपूर ने। अंशुला बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन हैं। अब लोगों के दिलों में यह तस्वीर ऐसी चुभी कि वे जाह्नवी को ट्रोल करने लगे।
एक ने तो हैरानी जताते हुए कहा, 'यह कैसे संभव है! तुमने अपनी मां को खो दिया है और उसे बीते करीब 10 दिन हुए होंगे। सेलिब्रेशन शुरू हो गया, पचा पाना मुश्किल है।
एक ने उन्हें इमोशनलेस लोग कहकर कॉमेंट किया।
एक ने लिखा, 'हफ्ता गुजरे नहीं मां के निधन को। शर्मनाक। दिल ने कैसे चाहा सेलिब्रेट करने को, बहुत बुरी बात है।'
कपूर परिवार की दलील है कि जाह्नवी के बर्थडे पर कोई बहुत बड़ी पार्टी नहीं थी, बल्कि केवल उनके घरवाले ही इस पार्टी में मौजूद थे, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इतना भी बर्दाश्त नहीं किया।