2016 में यौन हिंसा के शिकार हुए 99771 बच्चों को न्याय का इंतजार | CRIME NEWS

नई दिल्ली। देशभर में 2016 में एक लाख से ज्यादा बच्चे यौन हिंसा के शिकार हुए। कोर्ट इनमें से महज 229 मामलों में फैसला सुना पाया। यानी 99771 बच्चे अब भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज होने वाले मामलों में कोर्ट को चार्जशीट का संज्ञान लेने के एक साल के अंदर फैसला सुनाना होता है। यह जानकारी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में दी गई। याचिका में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया कि 2016 में 1 लाख मामले दर्ज हुए थे। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से देश में प्रोटेक्सन आॅफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (पॉक्सो) एक्ट के तहत पेंडिंग केसों की जानकारी मांगी है। 

आम मामलों की तरह लापरवाही करती है ​पुलिस
प्रोटेक्सन आॅफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (पॉक्सो) एक्ट के तहत दर्ज होने वाले मामलों में विशेष निर्देश दिए गए हैं परंतु पुलिस इन मामलों को भी आम मारपीट के मामलों की तरह लेती है और केस फाइल करने, गवाहों को प्रस्तुत करने में काफी समय लगा लेती है। सरकारी लापरवाहियों के कारण तारीखें बढ़ती रहतीं हैं। 

जानकारी जुटाकर, समाधान निकालेंगे: सुप्रीम कोर्ट
वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने एक आठ महीने की बच्ची के रेप के मामले में याचिका दायर की। इसमें नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की 2016 की रिपोर्ट का हवाला देकर पेंडिंग केसों की स्थिति के बारे में बताया। जस्टिस दीपक मिश्रा,जस्टिस एएम खानविल्कर और डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने याचिका को संज्ञान में लेकर इन केसों की जानकारी जुटाकर, समाधान निकालने की बात कही है। बेंच ने देश के हाईकोर्ट्स से 4 हफ्तों में पॉक्सो एक्ट के पेंडिंग केसों की रिपोर्ट तलब की है।

6 महीने में फैसला सुनाए जाने की मांग
याचिका में मांग की गई कि 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ रेप के मामलों में रिपार्ट दर्ज होने के 6 महीने के अंदर मामले में फैसला सुनाया जाए। अभी तक पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के एक साल के अंदर फैसला सुनाना होता है।

अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी
मामले में अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। बता दें कि वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने जिस मामले को लेकर याचिका दायर की है, उसमें केंद्र सरकार कोर्ट को बता चुकी है कि बच्ची से रेप के मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आरोपी न्यायिक हिरासत में है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });