विक्रम सम्वत 2075 का राशिफल | JYOTISH RASHIFAL

वर्तमान मे कली सम्वत 5119,जैन सम्वत 2543-44 मुस्लिम हिजरी सम्वत 1439-40, खालसा सम्वत 319-20 तथा अंग्रेजी वर्ष  2017-18 चल रहा है। हिन्दूओं का नया वर्ष विक्रम सम्वत (2075) 17 मार्च 2018 शाम 6:18मिनिट से प्रारम्भ हो रहा है, चूंकि चैत्र अमावस शनिवार 17 मार्च को समाप्त होकर प्रतिपदा लग जायेगी, लेकिन हिंदु परम्परा मॆ चैत्र प्रतिपदा और सूर्योदय 18 मार्च से है इसीलिये रविवार 18 मार्च 2018 से हिंदु नव वर्ष गुडी पडवा मनाया जायेगा।

विरोधकृत सम्वत्सर
इस दिन से नया सम्वत्सर जिसका नाम "विरोधकृत" है वह प्रारम्भ हो जायेगा, आगे सभी पूजापाठ अनुष्ठान, संकल्प मॆ इसी सम्वत्सर का प्रयोग किया जायेगा, चूंकि जैसा इस सम्वत्सर का नाम है उस तरह के परिणाम यह पूरे वर्ष भर देगा।

विक्रम सम्वत 2075
हिंदु नववर्ष 2075 का प्रारम्भ शनिवार शाम 6:12 से चैत्र अमावस ख़त्म होने तथा प्रतिपदा के लगते ही विक्रम सम्वत कन्या लग्न और मीन राशि मॆ होगा लेकिन सूर्योदय और प्रतिपदा रविवार को होने से वर्ष का राजा सूर्य होगा, इस वर्ष मंत्री का पद शनिदेव को मिल रहा है, अर्थात इस वर्ष का राजा का पद सूर्य और मंत्री का पद शनि जैसे दो क्रूर ग्रहों तथा विरोधी ग्रहों के हाथ मॆ होगा, राजा और मंत्री के पद पर दो नैसर्गिक विरोधी और क्रूर ग्रह होने तथा विरोधकृत सम्वत्सर होने से इस वर्ष सभी क्षेत्रों मॆ विरोध और मतभेद देखने को मिलेंगे, सत्ता मॆ मंत्रियों और नौकरशाहों के बीच तनातनी देखने को मिलेगी, वर्षाकाल मॆ कही अल्प तो कही भारी बारिश देखने को मिलेगी, नौकशाहों का जनता के प्रति कठोर रवैया देखने को मिलेगा, विरोधकृत सम्वत्सर होने से पुराने शत्रु देश अमेरिका उत्तरकोरिया, भारत पाकिस्तान
चीन ताइवान मॆ तनातनी होगी। विश्व के पूर्वोतर देश या राज्यों मॆ कही सत्तापलट का योग बनेगा, लोहा, पेट्रोल, सीमेंट गेहू, चावल, पेट्रोल, डीजल आदि मॆ भारी तेजी के योग बनेंगे, पूर्वोतर देशों मॆ संचार व्यवस्था मॆ गड़बड़ का योग।

कैसी रहेगी बारिश
बारिश का स्वामी शुक्र होने से इस बार अच्छी वर्षा का योग बनेगा, पूर्व मॆ कहीं भारी वर्षा से तबाही का योग बनेगा। पश्चिम दिशा मॆ शनि की दृष्टि गोचर मे शनिदेव धनुराशि मे भ्रमण कर रहे है, धनु राशि के स्वामी शनि की मिथुन, कुम्भ और कन्या राशि पर दृष्टि होने से पश्चिम दिशा के देश अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, अरब देश जिनकी राशि मिथुन, कन्या और कुम्भ हो वहां प्राक्रतिक आपदा, किसी बीमारी का प्रकोप, अकाल, बाढ़ से तबाही राजनैतिक दल तथा जनता मॆ भारी विरोध देखने को मिलेगा। भारत के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र, गुजरात कर्नाटक आदि मॆ सत्ताविरोध भारी उठापठक के साथ कोई प्राक्रतिक आपदा देखने को मिलेगी।

सभी राशियों के लिये नया वर्ष
मेष-इस राशि वालो के लिये इस वर्ष यात्राओं का विशेष योग है, खास धार्मिक व मांगलिक कार्यों के लिये यात्रा का योग,विदेश यात्रा तथा विदेश से जुड़े कार्यों मॆ खास सफलता का योग,अपने खर्चों को नियन्त्रित करें तथा सोच समझकर खर्च करें,अनापशनाप खर्च आपके लिये दिक्कतों का कारण बन सकता है,स्वास्थय का विशेष ध्यान रखें,आँखों की सुरक्षा का खास ध्यान रखें,राज्यपक्ष तथा विदेश मंत्रालय से जुड़े कार्यों मॆ भाग्य से विशेष मदद मिलेगी।

वृषभ-इस राशि वालो के लिये इस वर्ष आर्थिक योग प्रबल चल रहे है, आमदनी के स्त्रोतों से अच्छा धनलाभ होगा, रुका हुआ धन प्राप्त होगा, सामाजिक प्रतिष्ठा मॆ वृद्धि का योग, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, आर्थिक क्षेत्र मॆ रुके हुए धन की प्राप्ति के लिये प्रयास करे निश्चित रुप से लाभ प्राप्ति का योग, अग्नि, बिजली, लोहे से सम्बंधित कार्यों मॆ सावधानी बरतें, वाहन चलाते समय, यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें।

मिथुन-मान सम्मान वृध्दि का योग राज्य,नौकरी,कामकाज मॆ खास सफलता का योग,शासकीय और अर्धशासकीय सेवा मॆ पदोन्नति का योग, व्यापार साझीदारी मॆ विपरीत मोर्चों मॆ सफलता का योग,क्रोध से बचें,मनपसंद जगह विवाह का योग,प्रेमसम्बंधों मॆ सफलता का योग, खानपान मॆ सावधानी बरतें अथवा उदररोगॊ का शिकार होना पड़ेगा।

कर्क-भाग्यपक्ष मजबूत,आर्थिक क्षेत्रों मॆ भाग्य से विशेष सफलता प्राप्ति का योग,राज्यपक्ष की ओर से विशेष सहयोग प्राप्त होगा,बाहरी क्षेत्रों की यात्र से भाग्योदय होगा,धर्म की ओर रूझान मॆ वृद्धि होगी,धार्मिक यात्राओं का योग,रोग ऋण शत्रु पस्त होंगे,पुरानी समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा,जीवनसाथी तथा व्यापार मॆ सहयोगियों से बनाकर रखें,जलीय क्षेत्रों से विशेष सफलता का योग वरिष्ठ  गुरुजनों तथा सलाहकारों से सहयोग मिलने का योग।

सिंह-शेयर,सट्टा तथा तेजी मंदी से जुड़े कार्यों मॆ सावधानी बरतें या दूर रहें,आर्थिक क्षेत्र मॆ जटिल समस्याओं का योग,इसीलिए सावधानी बरतें,शैक्षणिक क्षेत्रों मॆ खास सफलता का योग,परिवार मॆ मांगलिक प्रसंग विवाह आदि का योग,गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें,अफवाहों पर ध्यान न दें,अपनी संगत पर ध्यान दें,भूमि,भवन से जुड़े मुद्दों पर विशेष सफलता प्राप्त होगी।

कन्या-परिवार मॆ मांगलिक कार्यों का योग,व्यापार मॆ नवीन साझीदारी का निर्माण होगा,व्यापार विस्तार का योग,नवीन मित्रों से लाभ का योग भवन, वाहन तथा समाज से जुड़े किसी भी विवाद को शांति से सुलझाने का प्रयास करें।

तुला-रोग,ऋण,शत्रु से जुड़े मुद्दों पर सफलता मिलेगी,कोर्ट कचहरी तथा पुराने प्रकरणों मॆ सफलता का योग,खिलाड़ी,सेना पुलिस आदि के लिये महत्वपूर्ण सफलता का योग,विशेष साहसपूर्ण मिशन आदि मॆ सफलता मिलेगी,खानपान मॆ सावधानी बरतें तो उदर रोगॊ से बचाव होगा,स्वयं के कर्म पर ध्यान दे,व्यर्थ के परमार्थ से बचें।

वृश्चिक-प्रतियोगी परीक्षा मॆ चयन तथा शिक्षा के क्षेत्र मॆ खास सफलता का योग, चुनाव आदि से लाभ का योग, सम्पत्ति मॆ वृद्धि का योग, बीमा आदि से लाभ मिलेगा, दान धर्म आदि के कार्यों मॆ समय व्यतीत होगा, परमार्थ के कार्यों मॆ समय बीतेगा।

धनु-विशेष क्षेत्र मॆ चयन का योग,सेना,पुलिस,खेलकूद के कार्यों मॆ खास सफलता का योग,खिलाड़ी वर्ग के लिये उत्तम समय,राजनीति,समाज आदि मे विशेष मान प्रतिष्ठा वृद्धि का योग,गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें,किसी भी षडयंत्र से सावधान रहें।

मकर-साहसपूर्ण कार्यों मे खास सफलता का योग,खिलाड़ीवर्ग के लिये विशेष समय,चुनौतीपूर्ण कार्यों मे भाग्य से विशेष मदद प्राप्ति का योग,पराक्रम से भाग्य 
वृद्धि के योग,अग्नि,विद्युत,क्रोध आदि से बचें,वाहन चालन के दौरान तथा ट्रेफिक मे वाहन से सावधानी रखें,कोर्ट,पुलिस से जुड़े प्रकरणों मे तनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास करें।

कुंभ-संचित धन वृध्दि का योग,आमदनी के स्त्रोतों द्वारा धन आने के योग,पुराने आर्थिक प्रकरणों मे सफलता का योग,राज्य की ओर से आर्थिक सफलता का योग,बीमा आदि से धनलाभ प्राप्ति के योग,खानपान का स्तर सुधरेगा,परिवार या कुल मे सभी तरह की वृद्धि के योग,उद्योग धंधों,नवीन रोजगार आदि कार्य प्रारंभ करने के लिये शुभ समय।

मीन-योग,ध्यान समाधि तथा अनुसंधान के कार्यों मे विशेष सफलता का योग,विदेश शिक्षा मे सफलता का योग,बाहरी क्षेत्रों से मानवृद्धि का योग,नवीन व्यवसाय,उद्योग धंधों के लिये शुभ समय,आर्थिक क्षेत्र मे वर्तमान मे किये गये कार्य निकट भविष्य मे शुभ परिणाम देंगे,शिक्षा,संतान सम्बन्धी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी,खानपान मे सावधानी बरतें।
प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184,7000460931

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!