ये लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं: मंत्री राजभर @ योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ मंदिरों पर केंद्रित है, गरीबों पर नहीं। मंत्री ने यह भी कहा कि ये लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं। यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब यूपी की योगी सरकार अपना 1 साल पूरा कर रही है और इस अवसर पर जश्न का आयोजन किया गया है। 

सरकार में शामिल सुलेदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओपी राजभर ने कहा कि, 'सरकार सिर्फ मंदिरों पर केंद्रित है, गरीबों के कल्याण पर नहीं। उन्होंने कहा कि ये वही गरीब हैं जिन्होंने सरकार को वोट देकर सत्ता तक पहुंचाया। कहने को बहुत सारी बातें हो रही है, लेकिन जमीन पर थोड़ा बदलाव हुआ हैं राजभर ने बताया कि, 'हां, हम सरकार और एनडीए का हिस्सा हैं लेकिन भाजपा गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है, मैं अपनी चिंताओं को व्यक्त कर रहा हूं, लेकिन ये लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं।

The Govt(UP) is just focused on temples, and not on welfare of the poor. The same poor who voted the Govt to power. There is lot of talk but little change on the ground. Yes we are part of the Govt and of NDA but BJP is not following coalition dharma, I have been expressing my concerns, lekin ye log 325 seats ke nashe mein pagal ho kar ghoom rahe hain: OP Rajbhar,Suheldev Bharatiya Samaj Party Chief and UP Minister. @ANINewsUP

ओपी राजभर के बयान के बाद भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि, राजभर हमारे मंत्री और हमारे सहयोगी हैं, अगर उनके पास कुछ समस्याएं हैं तो उन्हें कैबिनेट के सामने रखना चाहिए, जनता में नहीं। आप सरकार का हिस्सा भी हों और इस तरह की आलोचना भी करते रहे, ये दोनों काम साथ-साथ नहीं हो सकते हैं।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा यूपी में योगी सरकार के आने से पहले यूपी के बारे में केवल गुंडराज, बिजली कटौती, परीक्षा में धोखाधड़ी, असफल स्वास्थ्य सेवा जैसी खबरें सुर्खियों में रहती थी। सत्ता में 1 वर्ष के साथ हमने अपराध और धोखाधड़ी में भारी कमी की हैं, अब स्वास्थ्य और बिजली सेवाओं में सुधार हुआ है। राज्य विकास के रास्ते पर है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });